गौर पुलिस ने स्वाट टीम ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद,तीन गिरफ्तार

गौर पुलिस ने स्वाट टीम ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद,तीन गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले में गौर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपियों को बभनान से मंगलवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों में छोटू उर्फ अभिषेक सिंह निवासी पाली पैकोलिया, धर्मेंद्र पांडेय निवासी पूरा पैकोलिया थाना पैकोलिया और कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ छोटू निवासी खोडारे थाना खोडारे जनपद गोंडा शामिल हैं। इनमें कृष्ण कुमार को चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया।

एसएचओ ब्रजेंद्र पटेल ने बताया कि बभनान चौकी इंचार्ज टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच स्वाट टीम भी वहां पहुंच गई। इस दौरान हर्रैया से बभनान की तरफ आ रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को जब पुलिस ने रोकना चाहा तो वे भागने लगे। टीम ने घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम छोटू उर्फ अभिषेक व धर्मेंद्र पांडेय बताया। इस दौरान पता चला कि वे जिस मोटरसाइकिल से सवार होकर जा रहे थे वह चोरी की मोटरसाइकिल है। जिसे वे लखनऊ के गोमती नगर के विभूति खंड से चोरी किए थे। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो चार अन्य मोटरसाइकिल की चोरी की बात स्वीकार की। बाद में उनकी निशानदेही पर नहर किनारे एक झाड़ी से तीन मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया। जबकि एक मोटरसाइकिल को वह पड़ोसी जनपद गोंडा के खोड़ारे बाजार में बेच दिए थे। मौके पर खोडारे पहुंची पुलिस ने चौथी मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया। मोटरसाइकिल का अधिकांश हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। पुलिस ने मोटरसाइकिल खरीदने वाले कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ छोटू को भी धर दबोचा। प्रभारी निरीक्षक गौर ब्रजेंद्र पटेल ने बताया कि तीनों विरुद्ध चोरी की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय रवाना कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button