ईओ हरैया ने चहेतो को दिया काम डीएम ने कार्रवाई की संस्तुति लटकी बर्खास्ती की तलवार

ईओ हरैया ने चहेतो को दिया काम डीएम ने कार्रवाई की संस्तुति लटकी बर्खास्ती की तलवार

उप्र बस्ती जिले में हरैया नगर पंचायत के ईओ संजय राव को उच्चाधिकारियों को नजरअंदाज कर एकतरफा फैसला लेकर टेंडर जारी करना और सभी कार्य एक ही फर्म को देना पड़ा महंगा। सांसद हरीश द्विवेदी की शिकायत पर डीएम द्वारा कराई गई जांच में आरोपों की हुई पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम प्रियंका निरंजन ने ईओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रमुख सचिव नगर विकास को लिखा पत्र । सांसद हरीश द्विवेदी ने दो सितम्बर 2022 को नगर पंचायत गनेशपुर और नगर पंचायत कप्तानगंज के पूर्व अधिशाषी अधिकारी संजय राव (वर्तमान ईओ हर्रैया नगर पंचायत) द्वारा बिना वित्त के करीब 35 करोड़ रुपये की निविदायें ऑफलाइन निकालकर अपने चहेतों को काम देने और सरकारी धन के बंदरबांट का आरोप लगाया था। डीएम ने 26 सितम्बर 2022 को निविदा प्रक्रिया की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया था। एडीएम (वित्त/ राजस्व) और एसडीएम हर्रैया ने मामले की गहनता से जांच की। जांच रिपोर्ट के मुताबिक संजय राव ने दिसम्बर 2021 में बगैर उच्च अधिकारियों की अनुमति के 75.30 लाख रुपये के 11 कार्यों का टेंडर खोल दिया। इसके लिए उन्होंने किसी इंजीनियर जेई, एई, लेखा विभाग और जिला प्रशासन से भी अनुमति नहीं ली। टेंडर लेने के लिए मे. वैभवी कान्सट्रक्शन कम्पनी, मे. एकेडी इंटरप्राइजेज और मे. गीता कान्सट्रक्शन ने आवेदन किया। लेकिन प्रभारी ईओ संजय राव ने मनमानी करते हुए सभी 11 कार्यों का टेंडर दीपक कुमार निवासी रामखास, पोस्ट अमोढ़ा खास छावनी को दे दिया।अकेले हस्ताक्षर से खोल दिया टेंडरडीएम प्रियंका निरंजन ने एडीएम (वित्त/ राजस्व) द्वारा 11 अक्टूबर 2022 और एसडीएम हर्रैया द्वारा 30 दिसम्बर 2022 को भेजी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रमुख सचिव नगर विकास अनुभाग- 1 उत्तर प्रदेश सरकार को ईओ हर्रैया संजय राव के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है। बताया है कि किस तरह ईओ ने विधिक प्रक्रिया का पालन न करते हुए 11 कार्यों की निविदा एकल हस्ताक्षर से खोलकर एक ही फर्म मे. वैभवी कान्सट्रक्शन के पक्ष में निविदा स्वीकृत कर कार्यादेश निर्गत कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button