कार व मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मौत
कार व मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मौत
उप्र बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर भिऊरा गांव के सामने बृहस्पतिवार शाम कार व मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें गंभीर रूप से घायल बाइक सवार 21 वर्षीय युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
दुबौलिया थाना क्षेत्र के एकडेगवा गांव निवासी अनुराग यादव (21) पुत्र स्वामीनाथ यादव बृहस्पतिवार शाम को करीब 6.30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से दुबौलिया बाजार किसी काम से जा रहे थे। रामजानकी मार्ग भिऊरा गांव के पास सामने से आ रही कार से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार अनुराग यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अनियंत्रित कार पलट कर सड़क के किनारे गड्ढे में चली गई। गनीमत रही कि कार चालक भिऊरा गांव निवासी सिकंदर व एक अन्य सवार सुरक्षित बच गए।