गोण्डा में सड़क निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे मे गिरकर दो मासूम बच्चो की मौत, दो गंभीर घायल
गोण्डा । सड़क के किनारे लोकनिर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा खोदे गये गहरे गड्ढे मे खेलते समय चार मासूम बच्चो के फिसलकर गिरने के बाद ऊपर से भरभराकर मिट्टी गिरने से दो बच्चो की दबकर मौत हो गयी दो घायलो का सीएचसी में इलाज चल रहा है। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के सतिया गांव के भरपुरवा मजरे के सामने सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था अलख राम के गन्ने के खेत के पास तिराहे पर सड़क के किनारे सात-आठ फीट गहरे गड्ढे लोकनिर्माण विभाग के कॉन्टेक्टर राकेश पाण्डेय खुदवा रखे थे।गड्ढे से निकली मिट्टी गड्ढे के किनारे जमा कर रखे थे रविवार को दिन के लगभग साढे बारह बजे भरपुरवा गांव के शिवा उम्र 10 वर्ष,शिवम उम्र 06 वर्ष पुत्र राम जतन व संजय पुत्र तुलसी राम 10 वर्ष तथा पंकज पुत्र धरी राम 12 वर्ष इसी गड्ढे के किनारे खेल रहे थे ।अचानक मिट्टी धसने से चारो बच्चे गड्ढे मे गिर गये बच्चो के गिरते ही मिट्टी भी ऊपर से भरभराकर गिर पडी सभी बच्चे मिट्टी मे दब गये।
कुछ दूर पर खड़े लोगो ने बच्चो को गिरते देख चोर मचाते हुए गुहार लगाई मौके पर तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गये कडी मशक्कत के बाद मिट्टी में फसे चारो बच्चो को बाहर निकालकर सीएचसी मनकापुर की ओर लेकर भागे लेकिन शिवा व शिवम ने रास्ते मे ही दम तोड दो गंभीर रूप से घायल बच्चो का सीएचसी मनकापुर मे भर्ती कराया गया है।
एक ही परिवार के दो मासूम बच्चो की मौत से गांव मे सन्नाटा पसरा है परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।
सुभाषापा पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू राजभर मौके पर पहुंच कर परिजनो को सान्त्वना देते हुए इस दुखद घटना पर शोक जताया है।
ग्रामीणो की माने तो चक मार्ग पर विधायक निधि से पीडब्लूडी पीच रोड सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। क्षेत्रीय विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री ने ग्रामीणो की मांग पर इस सड़क का प्रस्ताव भेज चक मार्ग से लोकनिर्माण विभाग की सड़क के रूप मे परिवर्तित कराया था।
मनकापुर कोतवाली प्रभारी चितवन कुमार ने बताया है कि शिवा 10 वर्ष व शिवम 06 की सडक के किनारे खोदे गये गड्ढे मे गिरकर मिट्टी से दबकर मौत हो गयी है दो घायल बच्चो का इलाज सीएचसी में चल रहा है। मृतक दोनो बच्चो का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।परिजनो द्वारा अभी किसी के विरुद्ध कोई शिकायत नही की गई है।