राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में 21 छात्र-छात्राएं चयनित

राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में 21 छात्र-छात्राएं चयनित

उप्र बस्ती ‌जिले में 50वीं जवाहरलाल नेहरू राज्य विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन शुकवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेन्द्र नाथ सिंह तथा प्रधानाचार्या नीलम सिंह रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि ने दीप प्रज्वलन करके किया। कहा कि छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति सोच विकसित करने के उद्देश्य से यह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिससे छात्र-छात्राओं में ‌वैज्ञानिक सोच पैदा हो। कार्यक्रम में सीनियर संवर्ग प्रतियोगिता में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी में उन्नति विषय पर अमर सिंह ,नूपुर चौधरी, साक्षी गौड़, अलकामा नसीब ने प्रथम और सौम्या सिंह तथा जूही कुमारी ने द्वितीय स्थान जबकि पर्यावरण में दीप्ति शुक्ल ,उन्नति,नीलाक्षी मौर्य और कावेरी तिवारी ने प्रथम, अशोक कुमार पांडे ,साक्षी तथा रोजी खातून ने द्वितीय स्थान ,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर श्रेया त्रिपाठी, मनीषा श्रीवास्तव शबनम खातून, अरीबा खान ने प्रथम तथा मनीष गुप्ता व पारुल ने द्वितीय स्थान, परिवहन तथा नवाचार पर हरिओम यादव, महिमा रानी वर्मा, प्रीति कनौजिया व दिव्यांशी ने प्रथम तथा शिवानी, अनुष्का नाथ ने द्वितीय स्थान मिला। जूनियर वर्ग में पर्यावरण अनुष्का पांडे ,सबा खातून, शुभी सिंह और खुशी चौहान ने प्रथम तथा उदय भान सिंह, नबील अहमद व मरियम इफा ने द्वितीय, वर्तमान नवाचार पर श्रुति मिश्रा, जागृति गोस्वामी, सनी यादव तथा प्रज्ञा त्रिपाठी ने प्रथम व मनसा तथा मुस्कान चौधरी ने द्वितीय स्थान वही गणित विषय पर सुरेश सोनकर, आस्था, साक्षी व लक्ष्मी ने प्रथम एवं शमा खातून व अंतिमा सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उपशिक्षा निदेशक नवल किशोर ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। निर्णायक मंडल में नरोत्तम चौधरी, आकाश वर्मा एवं श्री सच्चिदानंद मिश्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर नोडल अधिकारी संधिला चौधरी, शबनम यादव ,नीलम गुप्ता ,आरती कुमारी ,अलसबा ,नज़राना, सहित शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button