काशी पुराधिपति के विवाहोत्सव (महाशिवरात्रि )के तैयारियों में जुटी काशी
वाराणसी। उत्सव प्रिय काशी नगरी अपने आराध्य काशी पुराधिपति के विवाहोत्सव (महाशिवरात्रि )के तैयारियों में जुटी हुई है। बाबा के विवाह के पूर्व आज हल्दी की रस्म निभाई गई। सायंकाल बाबा के विग्रह को लगन की हल्दी लगाई गई। विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ कुलपति तिवारी के टेढ़ीनीम स्थित आवास पर बाबा के रजत विग्रह का प्रतीक आगमन हुआ। संध्याबेला में बाबा को हल्दी लगाई गई। इसके बाद ठंडई, पान और मेवे का भोग लगाया गया। बाबा के हल्दी लगाये स्वरूप का दर्शन करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।