दिल्ली फेयर 2022 में फिरोजाबाद का झूमर भा रहा खाड़ी देश के कारोबारियों का दिल
नईदिल्ली। फिरोजाबाद की रंग-बिरंगी चूड़ियां ही नहीं झूमर, लाइटिंग लैंप के आकर्षण डिजाइन से दुनिया में छाने के लिए प्रियंक गुप्ता भी ढेरों नए आइटम लेकर आए हैं। पचास हजार से लेकर दो लाख रुपये तक के झूमर व लैंप का विशाल रेंज लेकर आए प्रियंक पिताजी के पुश्तैनी कारोबार को अरब देशों सहित दुनिया के कई देशों में पहुंचाने का काम किए। वह बताते हैं एक्सपो में सबसे ज्यादा झूमर की डिमांड अरब देशों से आ रहे कारोबारियों की तरफ से मिल रही है। उनका कहना है एक झूमर के निर्माण में 15 दिन से एक महीने तक का समय लग जाता है।