पैर फिसलने से बालक सरयू नदी में गिरकर लापता

पैर फिसलने से बालक सरयू नदी में गिरकर लापता

उप्र बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के हरखौलिया उर्फ मटियारिया के दक्षिण कलवारी-रामपुर तटबंध के पास रविवार को नित्य क्रिया करने गया 12 वर्षीय बालक सरयू नदी की सोती में डूबकर लापता हो गया। काफी ढूंढने के बाद भी बालक का पता नहीं चल सका। पुलिस गोताखोरों की मदद से बालक की तलाश में जुटी हुई है।

थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरखौलिया उर्फ मटियारिया के केवटहिया पुरवा निवासी बृजेश निषाद (12) पुत्र रामस्वरूप अपने छोटे भाई के साथ कलवारी-रामपुर तटबंध के दक्षिण सरयू नदी के सोती के पास दिन में करीब ढाई बजे नित्यक्रिया करने गया था। बताया जा रहा है कि बृजेश सोती में पानी छू रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। कुछ देर तक वह पानी से निकलने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव के कारण वह धारा में चला गया और डूब गया। वहां मौजूद बृजेश के छोटे भाई ने शोर मचाया। ग्रामीणों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज दिलीप कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज कुदरहा सुरेश कुमार ने गोताखोरों की मदद से सोती में जाल लगाकर बृजेश की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। पुलिस के अनुसार बृजेश गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र है। इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button