बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कृषि विज्ञान संस्थान में सृष्टि-23 का शुभारम्भ

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कृषि विज्ञान संस्थान में सृष्टि-23 का शुभारम्भ बुधवार को हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगा रंग आयोजन
कृषि विज्ञान संस्थान के तरह 22 फरवरी से आयोजित की जा रही है जो कि 24 फरवरी तक समाप्त होगी आज उद्घाटन सत्र पर मालवीय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्वालित कर शुभारम्भ की गई, इस अवसर पर छात्र सलाहकार प्रो. पी. के. सिंह ने सभी आगन्तुको का स्वागत् करते हुयें कहा कि पिछले दो वर्षों से सास्कृतिक कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित की जा रही थी, परन्तु इस वर्ष कार्यक्रम मे निरन्तरता बनाये हुए भव्य साज सजावट के साथ की जा रही है। इसके लिए सभी छात्र बधाई के पात्र है यह कदम प्रशंसनीय एंव उत्साह योग्य है। प्रो. यशवन्त सिंह, निदेशक, कृषि विज्ञान संस्थान ने छात्रों को संबोधित करते हुए आवह्न किया कि कृषि विज्ञान संस्थान सृष्टि की जननी है, नयो नित्य कार्यक्रम को छात्रों ने सृष्टि को सृजित कर दर्शाया है जो कि अविस्मरणीय है। इस अवसर पर छात्र अधिष्ठाता प्रो. ए. के. नेमा ने छात्रों को हर सम्भव मदद देने के साथ छात्रों की सलाह दी कि सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारे जीवन का अमूल्य पहलू है इसमे अधिक से अधिक छात्रो को भाग लेना चाहिये।
प्रो. रमेश कुमार सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि छात्रो को अनुशासन में रहते हुये सृष्टि के माध्यम से सीखने एंव सिखाने का मौका मिलता है। इस अवसर तृतीय वर्ष के छात्र रिषू कुमार ने कुल 35 विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को विवरण करते हुए बताया कि इस बार रैप, सेल्फी कार्यक्रमों को जोड़ा गया है। कार्यक्रम की संचालन सुश्री सृष्टि मिश्रा एंव धन्यवाद ज्ञापन सुश्री अनुशुवा मुखर्जी ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button