लिटिल फ्लावर्स स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

लिटिल फ्लावर्स स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

उप्र बस्ती शहर के लिटिल फ्लावर्स स्कूल में बृहस्पतिवार को विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने हिमोडायलिसिस, हाइड्रोपॉवर प्लांट, लाइट सेंसर अलार्म, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट, रडार सिस्टम, सिंचाई सिस्टम का मॉडल प्रस्तुत किया। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह व निदेशक अपर्णा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन व संस्थापिका मधुरानी सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसका अवलोकन विद्यालय प्रबंधक सुरेंद्र सिंह व निदेशक अपर्णा सिंह ने किया। प्रबंधक ने प्रतिभागियों के मॉडल की प्रशंसा की। बच्चों को वैज्ञानिक बनकर देश व मानवता की सेवा के लिए प्रेरित किया।

अपर्णा सिंह ने कहा कि विज्ञान तो हमारे रक्त में है । वेदों व पुराणों का उदाहरण देते हुए उन्होंने गौरवपूर्ण वैज्ञानिक अतीत को याद किया। निर्णायक मंडल उपेंद्र त्रिपाठी प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, मगफूर अहमद प्रवक्ता भौतिक विज्ञान एवं आशुतोष पाल प्रवक्ता जीव विज्ञान ने हिमोडायलिसिस- रिया सिंह व ग्रुप कक्षा 11, हाइड्रोपॉवर प्लांट – अरमान व ग्रुप कक्षा 9 ‘अ’, लाइट सेंसर अलार्म – रश्मि मिश्रा व ग्रुप कक्षा 11, वाटर राकेट –आदित्य दुबे व ग्रुप कक्षा 11, सिक्यूरिटी सिस्टम – युवराज व ग्रुप कक्षा 11, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट – आराध्या व ग्रुप आदि के मॉडल को सर्वश्रेष्ठ बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button