पत्नी ने ससुराल जाने से किया इंकार पति ने खाया जहर
पत्नी ने ससुराल जाने से किया इंकार पति ने खाया जहर
उप्र बस्ती जिले में सोनहा थाना क्षेत्र के एकडेंगवा गांव में ससुराल आए पत्नी की विदाई कराने के लिए अपने माता-पिता के साथ पहुंचे युवक ने जहर खा लिया। पत्नी ने उसके साथ ससुराल जाने से मना कर दिया था। आनन-फानन में युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां हालत नाजुक देख चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। यहां इलाज के बाद युवक अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है।सोनहा थाना क्षेत्र के एकडेंगवा की रहने वाली राधिका की शादी इसी जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के फरेंदा निवासी सुनील पुत्र हीरालाल के साथ करीब पांच वर्ष पूर्व हुई थी। राधिका की मानें तो शादी के कुछ दिन बाद पति उसे मारने-पीटने लगा। इससे परेशान होकर वह अपने मायके चली आई और वहीं रहने लगी। शुक्रवार को राधिका का पति सुनील, अपने पिता हीरालाल व मां के साथ अपनी ससुराल पहुंचा था। पत्नी ने साथ जाने से मना किया तो जहर खा लिया। थानेदार रविंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। सोनहा पुलिस घटना की जांच कर रही है।