दरोगा बता तय कर ली शादी खुला भेद पहुंचा थाने
दरोगा बता तय कर ली शादी खुला भेद पहुंचा थाने
![](https://roamingexpress.com/wp-content/uploads/2023/02/logo.jpg)
उप्र बस्ती जिले में गोंडा का एक युवक ने खुद को दरोगा बताकर अपनी शादी तय कर ली। 24 फरवरी को शादी का दिन तय हुआ लड़की वाले ने तैयारी भी पूरी कर ली। लेकिन द्वारपूजा होनेसे पहले से युवक का झूठ सामने आ गया। इसके बाद परिजनों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले का दिया। थाना प्रभारी रवीन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष के परिजनों को बुलाया गया है। गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने अपनी फेसबुक आईडी पर खुद को दरोगा बताते हुए प्रोफाइल बनायी । उसके संपर्क में बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती आ गई। दोनों की मोबाइल पर बात होने लगी। वह खुद को दरोगा ही बताता रहा। दोनों की पहचान प्यार में बदल गया। इसके बाद युवक युवती के घर पर भी आने-जाने लगा। अपनी शादी की बात भी उसने युवती के परिजनों से खुद कर ली। इसके बाद शुक्रवार 24 फरवरी को शादी का दिन तय हो गया। शुक्रवार की रात बारात की अगुवानी के लिए घर पर टेंट, लाइट की सजावट के साथ ही मेहमानों व बारातियों के लिए भोजन का भी प्रबंध हो गया। इधर युवक ने सूचना दी कि वह पांच लोगों को साथ लेकर शादी रचाने के लिए आ रहा है। बभनान पहुंचते ही तीन बराती लौट गए। बभनान स्टेशन से दूल्हे ने फोन कर बताया कि हमारा सारा सामान चोरी हो गया है। हम नहीं आएंगे। तब युवती के परिजनों व गांव के लोगों ने चार पहिया वाहन भेजकर बभनान से लेने का प्रबंध किया। परिजनों ने रास्ते में उनके बारे में जानकारी हासिल करने के मकसद से जब पूछा कि किस थाने पर पोस्ट हो तो वह सही ढंग से जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद परिजनों को शक होने लगा। गांव पहुंचने के बाद परिजनों ने शादी करने से इंकार कर दिया और डायल 112 पर फोन कर सूचना दे दी। रात करीब एक बजे पहुंची पुलिस दूल्हे व उसके साथ आए एक बाराती को पकड़ कर थाने ले आई। प्रभारी निरीक्षक सोनहा रवीन्द्र सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है।