मंडल के नवनियुक्त 156 उप निरीक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

मंडल के नवनियुक्त 156 उप निरीक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

उप्र बस्ती मंडल के बस्ती,संतकबीरनगर और सिद्घा‌र्थनगर में नवनियुक्त 156 उप निरीक्षकों को रविवार को पुलिस लाइन के सभागार में कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इनमें से बस्ती के एक नवनियुक्त एसआई राज कन्नौजिया को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में नियुक्ति पत्र सौंपा। शेष सफल अभ्यर्थियों को आईजी रेंज आरके भारद्वाज ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए नव नियुक्ति उप निरीक्षकों को संबोधित कर हमेशा अपनी क्षमता बढ़ाते रहने की दी नसीहत दी। आईजी आरके भारद्वाज ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े पुलिस परिवार में आप सभी का स्वागत है। जिस निष्पक्षता एवं पारदर्शी प्रक्रिया से आपकी भर्ती हुई है, उसी तरह अपने दायित्वों का निर्वहन न्याय प्रिय ढंग से करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण को गंभीरता पूर्वक लें और सेवाकाल में पीड़ित को न्याय प्राप्त करने में मदद करें। इस अवसर पर उन्होंने बस्ती की सफल अभ्यर्थी अंकिता शुक्ला, पूनम विश्वकर्मा, संतकबीरनगर के सुमित कुमार और सिद्धार्थनगर के आलोक श्रीवास्तव व मोहम्मद रहीम को नियुक्ति पत्र अपने हाथों से प्रदान किया। उन्होंने बताया कि बस्ती परिक्षेत्र से कुल 156 लोगों का चयन हुआ है, जिसमें से 20 महिलाएं हैं। इसमें से 84 बस्ती, संतकबीरनगर से 56 और 16 सिद्धार्थनगर से चयनित हुए हैं।एसपी आशीष श्रीवास्तव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सीओ कलवारी विनय कुमार चौहान ने किया। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, सीओ सिटी आलोक प्रसाद, सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय, सीओ रुधौली प्रीति खरवार, आरआई संदीप कुमार यादव, एलआईयू इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह, कोतवाल शशांक शेखर राय व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button