अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीजेएम की अदालत में पत्र, बेटों को उठा ले गई पुलिस
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीजेएम की अदालत में एक प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने धूमनगंज थाने की पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके बेटों को पुलिस शुक्रवार की रात घर से उठाकर ले गई है और अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। थाने की पुलिस कोई जानकारी नहीं दे रही है। उन्होंने अदालत से प्रार्थना किया है कि थाना धूमनगंज से रिपोर्ट मंगा ली जाए और तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए। प्रार्थना पत्र पर सुनवाई 12:30 बजे होगी।
उधर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल उमेश पाल के पीड़ित परिवार से मिले तथा बहन जी के संदेशों को पीड़ित परिवार के सामने रखा।