नगर पालिका के आउटसोसिंग कर्मचारियों का सात माह के बकाए मानदेय से मिला ढाई हजार रूपये

नगर पालिका के आउटसोसिंग कर्मचारियों का सात माह के बकाए मानदेय से मिला ढाई हजार रूपये

उप्र बस्ती जिले में नगर पालिका में आउटसोसिंग पर कार्यरत कर्मचारियों की दीपावली सिर्फ ढाई हजार रुपये में मनेगी। कर्मियों को दिवाली मनाने के लिए सात माह के बकाए मानदेय में से ढाई-ढाई हजार रुपये दिए गए हैं। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि दिवाली के बाद भुगतान किया जाएगा।

नपा बस्ती में सफाई समेत प्रकाश, जलकल व अन्य अनुभाग में 257 कर्मी आउटसोर्स के जरिये कार्यरत हैं। इसमें सर्वाधिक कर्मी सफाई कार्य में लगे हुए हैं। ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी का कहना है कि बोर्ड फंड में प्रर्याप्त धनराशि न होने के चलते संबंधित एजेंसी का भुगतान नहीं हो पा रहा, जितना पैसा आता है, कर्मियों के मानदेय व डीजल में खर्च किया जा रहा है। संबंधित एजेंसी ने अप्रैल माह का बिल वाउचर दिया है, उसमें में से कर्मियों को ढाई-ढाई हजार रुपये मानदेय के लिए दिए गए हैं। धीरे-धीरे बकाया मानदेय का भुगतान होगा।

संबंधित ठेकेदार ओम प्रकाश पप्पू मिश्र ने बताया कि मई से लेकर अक्टूबर तक का बकाया है। अप्रैल का बिल नपा में दिया गया है। बजट न होने के चलते नपा से भुगतान नहीं हो पा रहा है। वहीं नगर पंचायतों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों को भी मानदेय के लिए परेशान होना पड़ता है। संबंधित ठेकेदार समय से भुगतान देने में फेल नजर आ रहे हैं। हालांकि कप्तानगंज छोड़कर अन्य पंचायतों में संविदा कर्मियों का भुगतान किए जाने का दावा किया जा रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button