ग्रेटर नोएडा में सफाई व्यवस्था देखने सड़क पर उतरीं एसीईओ, ठेकेदार पर 50 हजार की लगी पेनल्टी

सफाई में लापरवाही मिलने पर तीन नोटिस के बाद काली सूची में डालने की चेतावनी

 

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर एसीईओ मेधा रूपम ने सोमवार को अल्फा टू, बीटा टू व गामा टू में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। सफाई व्यवस्था संतोजनक न मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई और कॉन्ट्रैक्टर पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। एसीईओ ने सभी ठेकेदारों को साफ-सफाई के कार्य में लापरवाही न करने और तीन बार चेतावनी नोटिस जारी करने के बाद ब्लैक लिस्ट किए जाने की भी चेतावनी दी। सोमवार को बिना बताए ड्यूटी से गायब रहने पर 13 कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने की निर्देश दिए।
शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने एसीईओ मेधा रूपम को सेक्टरों का नियमित रूप से निरीक्षण करने को कहा है। एसीईओ मेधा रूपम ने इसकी शुरुआत कर दी है। शनिवार को ग्रेटर नोएडा के प्रमुख मार्केट जगत फार्म का निरीक्षण करने के बाद सोमवार को एसीईओ ने आवासीय सेक्टर गामा टू, बीटा टू और अल्फा टू का निरीक्षण किया। सेक्टर गामा टू में निरीक्षण के दौरान सफाईकर्मियों की संख्या कम पाई गई। सुबह 10 बजे तक सड़कों के किनारे कूड़ा पाया गया। कूड़ा उठाने वाले वाहन भी नहीं मिले। जितने सफाई कर्मियों की तैनाती है, उतने नहीं मिले। कॉन्ट्रैक्टर का सुपरवाइजर भी अनुपस्थित मिला, जिसके चलते मैसर्स साईंनाथ सेल्स एंड सर्विस प्रा. लि. पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सेक्टर गामा टू व बीटा टू में निरीक्षण के दौरान बिना बताए ड्यूटी से गायब रहने पर एक सुपरवाइजर समेत 13 सफाई कर्मियों के वेतन काटने के आदेश दे दिए गए हैं। कॉन्ट्रैक्टरों को इन कर्मियों के वेतन काटने के पश्चात प्राधिकरण को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। एसीईओ ने कॉन्ट्रैक्टरों व सुपरवाइजरों से सभी सफाईकर्मियों की रोजाना उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सेक्टर बीटा टू में निरीक्षण के दौरान सब्जी मंडी स्थल की सफाई समय पर नहीं मिली, जिस पर एसीईओ ने मंडी की तत्काल सफाई कराने और रोजाना सुबह 6 बजे से सफाई के कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। एसीईओ ने सभी सफाई कर्मियों को वर्दी पहनाकर ही सफाई कार्य में लगाने और सभी सफाईकर्मियों की उपस्थिति रोजाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लापरवाही करने पर वेतन काटने की भी चेतावनी दी। एसीईओ मेधा रूपम ने चेतावनी दी है कि सफाई कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तीन नोटिस देने के बाद संबंधित कंपनी को काली सूची में डाल दिया जाएगा। एसीईओ ने नियमित रूप से सेक्टरों का निरीक्षण करने की जानकारी दी है। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन व सहायक प्रबंधक गौरव बघेल भी मौजूद रहे।

———————————

एसीईओ ने ठेकेदारों व सुपरवाइजरों के साथ बैठक कर दिए निर्देश

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने सोमवार को ठेकेदारों, सुपरवाइजरों व सफाईकर्मियों की बैठक ली। एसीईओ ने बैठक में निर्देश दिए कि साफ-सफाई का कार्य सुबह छह बजे से शुरू करें। सभी कर्मियों को आठ घंटे कार्य करना अनिवार्य है। एसीईओ ने ठेकेदारों व सुपरवाइजरों को निर्देश दिए कि कोई भी सफाई कर्मी बिना वर्दी के ड्यूटी पर नहीं आएगा। वर्दी सभी के लिए अनिवार्य है। एसीईओ ने सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि जिस एरिया में जितने सफाई कर्मी तैनात किए गए हैं, उनकी प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित करें। बिना बताए ड्यूटी से गायब रहने वाले कर्मचारियों के वेतन काटे जाएंगे। एसीईओ ने कहा कि ग्रेटर नोएडा को और स्वच्छ बनाने के लिए प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी खुद तमाम स्तर से प्रयास कर रही हैं। हम सभी को उनके प्रयास से जुड़कर शहर को स्वच्छता के पहले पायदान पर ले जाना है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्रेटर नोएडावासियों से भी स्वच्छता की मुहिम से जुड़ने और साफ-सुथरा शहर बनाने में सहयोग की अपील की। इससे पहले एसीईओ ने विभागीय अधिकारियों के साथ भी बैठक की और साफ-सफाई से जुड़े कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस बैठक में ओएसडी रजनीकांत, वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन, प्रबंधक सुरेंद्र भाटी, डॉ. उमेश चंद्र, सहायक प्रबंधक गौरव बघेल व मनोज चौधरी आदि मौजूद।

————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button