गोण्डा में नई विद्युत लाइन बनाते समय संविदा लाइनमैन के ऊपर पोल टूटकर गिरने से मौत, जेई मौके से फरार
यूपी के गोण्डा जिले में विद्युत उपकेंद्र आर्यनगर के अन्तर्गत ग्राम पठान जोत मे अवर अभियन्ता के निर्देश पर नई लाइन बनाते समय संविदा लाइनमैन के ऊपर पोल टूटकर गिरने से मौत मौके से अवर अभियन्ता फरार शव पोस्टमार्टम के बाद संविदा कर्मियो ने मुवाजे की मांग को लेकर अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय पर शव रखकर प्रदर्शन किया है।
विद्युत उपकेंद्र 33/11 आर्यनगर पर कुशल श्रमिक के रूप मे कार्यरत संविदा कर्मी राकेश मौर्या सोमवार को अवर अभियन्ता अनुरूध सिंह के आदेश पर नयी लाइन के निर्माण कार्य को लेकर पठानाजोत में कार्य कर रहा था इस बीच पोल टूटकर कर्मी के ऊपर टूटकर गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। लोगो की माने तो इस बीच मौके से जेई फरार हो गये। ग्रामीणो की सहायता से स्थानीय पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहा पर डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मंगलवार शव को कब्जे मे लेकर विद्युत संविदा कर्मियो एवं परिजनो की मौजूदगी मे पोस्टमार्टम कराया ।इस बीच पोस्टमार्टम के बाद मध्यांचल विद्युत संविदा कर्मी संघ गोण्डा के जिला महामंत्री लाल मोहम्मद के नेतृत्व में आशुतोष सिंह,अरविंद श्रीवास्तव,विशाल श्रीवास्तव,शरद कुमार, सुधांशु मिश्रा, हरिओम पांडे, कृष्ण कुमार, नंद कुमार मिश्रा सहित दर्जनो संविदा कर्मी अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय पर शव को रखकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इन लोगो की मांग थी विद्युत विभाग के प्रबन्धक के द्वारा यह बात कही गयी है कि कर्मी के मौत के बाद अन्तिम संस्कार के पहले पांच लाख की अनुग्रह राशि मृत कर्मियो के परिजनो के खाते मे तत्काल ट्रांसफर कराई जाए देर शाम तक कर्मी प्रदर्शन करते रहे है मौके से सारे अधिकारी कार्यालय छोड़कर गायब रहे है । कई घंटे चले धरना-प्रदर्शन के बाद कर्मचारियो के बीच समझौता के तहत शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन ले गये है।
जेई के ऊपर आरोप
अवर अभियन्ता के ऊपर संविदा कर्मियो का आरोप है कि बिना सेफ्टी उपकरण काम कराया जा रहा था जिससे दुर्घटना घटी है।
जेई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग
संविदा कर्मी के राकेश मौर्या के मौत के मामले परिजनो ने खरगूपुर थाने में अवर अभियन्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराये जाने के सम्बन्ध मे लिखित तहरीर दी है।
भाई का आरोप
मृतक लाइनमैन संविदा कर्मी राकेश मौर्या के भाई राघवेंद्र मौर्या ने बताया की मौत के बाद जेई मौके से फरार हो गए उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वे मिले नही उन्ही के कहने पर नई लाइन के निर्माण कार्य करने गया था भाई।