डीपीआरओ नमिता शरण निलंबित मुकदमा दर्ज कराने निर्देश
डीपीआरओ नमिता शरण निलंबित मुकदमा दर्ज कराने निर्देश
उप्र बस्ती जिले में शासन ने डीपीआरओ नमिता शरण को निलंबित कर दिया है। उन पर कानपुर में तैनाती के दौरान वित्तीय गड़बड़ी करने का आरोप है। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने निलंबित उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का भी निर्देश दिया है। साथ ही निदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया।
जिले में लगभग सात महीने से तैनात डीपीआरओ नमिता शरण पर आरोप है कि उन्होंने कानपुर देहात में तैनाती के दौरान वित्तीय वर्ष 2021-22 में सरकारी धन के खर्च में अनियमितता की। आरोप है कि उन्होंने ग्राम प्रधानों का (डिजिटल सिग्नेचर) डोंगल जनपद स्तर पर मंगाकर बगैर काम कराए धनराशि वेण्डर्स एवं अलग-अलग फर्मों को ट्रांसफर कराया। यह धनराशि 3.72 करोड़ बताई गई। उनके खिलाफ हुई शिकायत की उप निदेशक पंचायत कानपुर मंडल ने जांच की थी जिसमें डीपीआरओ के साथ पटल सहायक को जिम्मेदार ठहराया गया है। डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि डीपीआरओ नमिता शरण को शासन से निलंबित कर दिया गया है। इस अवधि में उन्हें निदेशक पंचायती राज के कार्यालय से संबद्ध किया गया है।