पीड़ा से कराहती रही गर्भवती, सीएचसी से नदारद रहे स्वास्थ्यकर्मी
पीड़ा से कराहती रही गर्भवती, सीएचसी से नदारद रहे स्वास्थ्यकर्मी
उप्र बस्ती जिले के विक्रमजोत ब्लॉक कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मनमानी, अव्यवस्था और तीमारदारों से अभद्रता के चर्चे आए दिन होते रहते हैं। बुधवार देर रात शंकरपुर निवासी गर्भवती राम किशोरी को प्रसव पीड़ा शुरु हो गई तो परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां से चिकित्साकर्मी नदारद मिले।
परिजन के साथ पहुंचे दीप ने बताया कि पीड़िता का इलाज कराने के लिए सीएचसी प्रभारी डॉक्टर को कई बार फोन किया गया लेकिन उनका फोन नहीं लगा। महिला की स्थिति बिगड़ती देखकर सीएमओ आरपी मिश्रा को फोन किया तो उन्होंने तुरंत फोन उठाया और समस्या सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया। बताते हैं कि सीएमओ की फटकार के बाद स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल पहुंचे। फटकार से खार खाए स्वास्थ्य कर्मी तीमारदारों पर खीझ निकालने लगे। आरोप है कि उन्होंने परिजनों के साथ अभद्रता किया और पीड़िता का समुचित इलाज किए बगैर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। सीएमओ ने बताया कि देर रात गर्भवती के परिजनों ने फोन पर सूचना दिया तो तुरंत डॉक्टर भेजकर इलाज की व्यवस्था की गई। रात में ड्यूटी से नदारद कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। तीमारदारों से अभद्रता के बारे में जानकारी नहीं है। शिकायत मिली तो संबंधित कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।