छात्र के घर वापस न आने पर अपहरण का मुकदमा दर्ज
छात्र के घर वापस न आने पर अपहरण का मुकदमा दर्ज
उप्र बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के चेतरा गांव से शुक्रवार सुबह विद्यालय जाने के लिए निकले तेरह वर्षीय छात्र के घर वापस न पहुंचने पर उसके पिता के तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। पैकोलिया थानाक्षेत्र के चेतरा गांव निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र छेदीलाल ने शुक्रवार रात करीब 10 बजे पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनका पुत्र अमन वर्मा उम्र 13 वर्ष साइकिल से शुक्रवार की सुबह करीब 8.30 बजे स्कूल के लिए निकला, मगर वह वापस घर नहीं लौटा। पिता के अनुसार बेटे की साइकिल क्षेत्र में स्थित एक किराना स्टोर के निकट खड़ी मिली है। थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है । बच्चे की तलाश की जा रही है।