एसबीआई समाज के सभी लोगो की सेवा के लिए कटिबद्ध -मुख्य महा प्रबंधक शरद चांडक
एसबीआई समाज के सभी लोगो की सेवा के लिए कटिबद्ध -मुख्य महा प्रबंधक शरद चांडक
उप्र बस्ती जिले में भारतीय स्टेट बैंक बस्ती की ओर से गुरुवार को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, रामपुर बस्ती में स्वावलंबन की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत मुद्रा व स्वयं सहायता समूह ऋण वितरण कैंप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसबीआई लखनऊ परिक्षेत्र के मुख्य महा प्रबंधक शरद चांडक और विशिष्ट अतिथि सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति रहे।मुख्य अतिथि ने कहा कि एसबीआई बैंक समाज के सबसे निचले पायदान से लेकर सबसे उच्च पायदान पर स्थित लोगों की सेवा के लिए कटिबद्ध है और अपने सामाजिक दायित्वों का भी पूर्ण रूप से निर्वहन कर रहा है। पीएम सुनिधि और आर मुद्रा ऋण की विभिन्न स्तरों की चर्चा की और बैंक ऋण समय से भुगतान करने की अपील किया। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि स्वरोजगार से स्वावलंबन और आत्मनिर्भर भारत के मूल मंत्र की दिशा में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संचालन में भारतीय स्टेट बैंक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है।शिविर में 495 लाभार्थियों को 12 करोड़ 10 लाख रुपए का ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत किया कर ऋण स्वीकृति पत्र दिया गया। स्वावलंबन की ओर कार्यक्रम में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए एसबीआई द्वारा 12 वाटर प्यूरीफायर व 12 वाटर कूलर जनपद के 12 कस्तूरबा विद्यालय में लगाने के लिए दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्र कृष्णा भगवती के उच्चीकरण के लिए एक लाख रुपए दिए गए। प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट में स्मार्ट बोर्ड उपकरण के लिए 65 हजार का अनुदान प्रधानाध्यापक डॉ. सर्वेस्ट कुमार मिश्र को दिया गया। इस दौरान एसबीआई गोरखपुर अंचल के डीजीएम संजीव कुमार, एजीएम मनीष उप्पल, चीफ संजय कुमार उपाध्याय, श्रीकांत तिवारी आदि मौजूद रहे