परिषदीय स्कूलों के छात्रों ने विज्ञान में दिखाया हुनर 10 उत्कृष्ट मॉडलों का हुआ चयन
परिषदीय स्कूलों के छात्रों ने विज्ञान में दिखाया हुनर 10 उत्कृष्ट मॉडलों का हुआ चयन
उप्र बस्ती जिले में परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटेश्वर पार्क परिसर में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग की पहल पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जिले के 110 छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान विषय पर आधारित माडल बनाए। मॉडलों का निरीक्षण निर्णायक मंडल ने किया।
डीएम प्रियंका निरंजन ने बच्चों के मॉडल का निरीक्षण करते हुए कहा कि जिस छात्र का माडल सबसे अच्छा बना होगा, उसके विद्यालय में एस्ट्रोनॉमी लैब की स्थापना की जाएगी। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्मविश्वास के साथ ही उनका हुनर भी निखरता है। बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने कहा कि जनपद से चयनित सबसे उत्कृष्ट मॉडलों व संबंधित छात्र को लखनऊ भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री के समक्ष मॉडल का प्रस्तुत किया जाएगा। प्रतियोगिता में चयनित 10 उत्कृष्ट मॉडलों का चयन किया गया। जिन्हें बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में परसरामपुर ब्लॉक से कमलनाथ, सांउघाट से अफीफा व प्रिंस खातून, नगर क्षेत्र से आयुष, सल्टौआ से आलोक कुमार, दुबौलिया से अभय प्रताप, बनकटी से हिमांशु, हर्रैया से शब्बो, रुधौली से अंजलि और कप्तानगंज से अनुराग मिश्रा का चयन किया गया।
प्रदर्शनी का संयोजक जिला समन्वयक सुनील त्रिपाठी ने किया। निर्णायक मण्डल में जीजीआईसी के प्रधानाचार्य नीलम सिंह, डायट के प्रभारी प्रधानाचार्य कुलदीप चौधरी, प्रवक्ता अलीउद्दीन, जीआईसी प्रवक्ता सुरेश चंद्र वर्मा रहे। कार्यक्रम में बीइओ महेंद्र त्रिपाठी, अरुण यादव, एसआरजी डॉ. सर्वेष्ट मिश्र, आशीष श्रीवास्तव, अंगद पांडेय, एआरपी राकेश पांडेय, जय प्रकाश व अन्य मौजूद रहे।