रंगभरी एकादशी पर काशी की गलियों में खेली गई गुलाल की जमकर होली

वाराणसी। सात वार नौ त्यौहार वाला शहर बनारस में रंगभरी एकादशी पर शुक्रवार को अनूठा रंगोत्सव हुआ। मौका था बाबा विश्वनाथ के गौने का। शिवभक्त बाबा की अगवानी में काशी की गलियों में गुलाल की जमकर होली खेलें। विश्वनाथ गली अबीर-गुलाल की बौछार से लाल हो गई। माता गौरा के गौना की बरात पहुंचने के साथ ही रंगभरी एकादशी का उल्लास काशी के कण-कण में छा गया। बरात के स्वागत के साथ ही मंगलगीतों से माता गौरा का मायका गुंजायमान हो उठा। शुक्रवार को बाबा विश्वनाथ माता गौरा के साथ काशी की गलियों में निकलेंगे। पालकी यात्रा के साथ ही काशी में रंगोत्सव का उल्लास छा जाएगा। रंगभरी एकादशी की पूर्व संध्या पर गुरुवार को टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत के आवास पर गौना की बरात का भव्य स्वागत हुआ।

‘रंगभरी ठंडई’ से बाबा का हुआ स्वागत

घरातियों ने दूल्हा बने बाबा विश्वनाथ पर ठंडई और गुलाबजल की फुहार की। फल, मेवा और ‘रंगभरी ठंडई’ से आवभगत किया। पूजन, अनुष्ठान के विधान पं. सुनील त्रिपाठी के आचार्यत्व में हुए। बाबा का ससुराल में स्वागत धर्मसंघ शिक्षा मंडल के महामंत्री जगजीतन पांडेय ने किया। श्री श्याम मंडल की ओर से रंगभरी एकादशी पर शुक्रवार को रथयात्रा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई। फागुन महोत्सव के तहत संजय पुजारी ने निशान ध्वज की पूजन अर्चन कर आरती उतारी। इसके बाद संस्था के अध्यक्ष दीपक बजाज मंत्री ने भक्तों को ध्वजा देकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया।

शोभायात्रा में लोग खाटू श्याम के भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे। संयोजक अमन अग्रवाल जागृत गाड़ोदिया के नेतृत्व में यात्रा गुरूबाग होते हुए लक्सा स्थित श्याम मंदिर पहुंची। जहा पर श्याम प्रभु के श्रीचरणों में निशान अर्पण की गई। शोभायात्रा में श्री कृष्ण स्वरूप खाटू श्याम बाबा की अलौकिक प्रतिमा सजाई गई थी। भजनों पर महिलाएं व पुरुष थिरके हुए चल रहे थे। मारवाड़ी युवक संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जालान, प्रधानमंत्री महेश चौधरी गौरव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, कृष्ण कुमार काबरा, मनीष गिनोडिया ने एल पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में गणेश लोहिया बंटी, राजेश तुलस्यान, सुरेश तुलस्यान, प्रमोद बजाज पवन कुमार अग्रवाल, प्रवीण भाखरिया, विजय खेमका भगवती शर्मा, गोपाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button