ढाबे पर मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
ढाबे पर मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के रमहटिया गांव के पास हाइवे से सटे एक ढाबे पर शनिवार रात में दो गांव के युवकों में जमकर मारपीट हुई। विवाद ढाबे से पर खड़े एक ट्रक को रास्ता देने को लेकर हुआ। इस विवाद के दौरान ढाबे की तमाम कुर्सियां टूट गई। मारपीट की घटना ढाबे पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस विवाद में पचवस गांव के संजीव सिंह, प्रभाकर सिंह तथा पैंतेपुर गांव के मुन्ना सिंह तथा कल्लू सिंह को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।