राष्ट्रीय एकता अखंडता दिवस के रूप मनायी गयी सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती

राष्ट्रीय एकता अखंडता दिवस के रूप मनायी गयी सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती

उप्र बस्ती जिले में भारत रत्न, लौह पुरूष, सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय एकता अखंडता दिवस के रूप में मनी। डीएम प्रियंका निरंजन ने कर्मियों व अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। डीएम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल व व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

डीएम ने कहा कि सभी यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से लें रहें है, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो से संभव बनाया जा सका। कहा कि आजादी के बाद रियासतो के एकीकरण में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। उन्होने सतत् प्रयास से लगभग 562 रियासतो को एकत्र कर भारत में ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘‘ की अवधारणा को विकसित किया। उन्होने कहा कि लोकतंत्रात्मक व्यवस्था में प्रत्येक नागरिक की महत्वपूर्ण भूमिका है और इसी व्यवस्था के तहत भारत में सुशासन लागू है। इसमें प्रशासन के लोगों के साथ आम नागरिक अपना पूर्ण योगदान दें। एडीएम कमलेश चन्द्र ने कहा कि सरदार पटेल ने गॉधी जी के अहिंसा व कठोर अनुशासन का अनुपालन किया। उनकी अहिंसा वीरों की अहिंसा थी। कार्यक्रम को एसडीएम अतुल आनन्द, अधिवक्ता केके उपाध्याय ने भी अपने विचार रखे। संचालन वरिष्ठ सहायक अशोक मिश्र ने किया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी गिरिजेश पाल, सूर्यलाल, ओमकार प्रसाद पांडेय, मो. मुजतवा, जीतेन्द्र श्रीवास्तव, रंजीतरंजन, रंगीलाल, मो. रफीक, फैजान अहमद, कुदरत अली आदि मौजूद रहे।इसी क्रम में विकास भवन में डीडीओ अजीत श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय एकता अखंडता की शपथ दिलाई। डीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर प्रादेशिक युवा कल्याण विभाग के पीआरडी जवानों की मोटर साइकिल रैली को रवाना किया। इस मौके पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. अश्विनी तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाडेय, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, श्रम प्रर्वतन अधिकारी विनय कुमार दुबे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button