आज आधीरात तक सील रहेगा अयोध्या-गोरखपुर फोरलेन
आज आधीरात तक सील रहेगा अयोध्या-गोरखपुर फोरलेन

उप्र अयोध्या में मंगलवार से शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा को लेकर लखनऊ-गोरखपुर मार्ग को डायवर्ट कर दिया गया है। एक नवंबर मंगलवार आधीरात से ही यह डायवर्जन लागू किया गया है। जो बुधवार को आधीरात तक जारी रहेगा। इस दौरान सरकारी वाहनों, एंबुलेंस और शव वाहनों को आने-जाने की छूट रहेगी। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि डायवर्जन के हिसाब से आवश्यक प्वांट पर पुलिस ड्यूटी लगाई गई है। आवागमन पर पुलिस प्रशासन की नजर बनी हुई है।
लखनऊ से गोरखपुर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, करनैलगंज, उतरौला, डुमरियागंज होते हुए भेजा जा रहा है। वहीं गोरखपुर से लखनऊ मार्ग पर जाने वाले वाहनों को डुमरियागंज से उतरौला, जरवल रोड, करनैलगंज, बाराबंकी होते हुए भेजा जा रहा है। आंबेडकरनगर मार्ग से अयोध्या होते हुए बस्ती/गोरखपुर जाने वाले वाहनों को आंबेडकरनगर से ही टांडा, बस्ती होते हुए गोरखपुर की ओर भेजा जा रहा है। गोंडा से अयोध्या मार्ग के वाहनों को लकड़मंडी से बस्ती हाईवे की तरफ मोड़ दिया जा रहा है। जो कलवारी टांडा, गोसाईंगंज होते हुए भेजा जा रहा है।