गोलमाल करके नौकरी हासिल करने दो फर्जी शिक्षक बर्खास्त बीएसए ने मुकदमा दर्ज कर वेतन रिकबरी का दिया आदेश

गोलमाल करके नौकरी हासिल करने दो फर्जी शिक्षक बर्खास्त बीएसए ने मुकदमा दर्ज कर वेतन रिकबरी का दिया आदेश

उप्र बस्ती जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में अभिलेखों में गोलमाल करके नौकरी हासिल करने वाले दो सहायक अध्यापकों को बर्खास्त कर दिया गया है। बीएसए डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच में अभिलेखों में हेराफेरी से नौकरी हासिल करने की पुष्टि हुई। जिसके आधार पर दोनों की सेवा समाप्त कर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश जारी किया गया है। और वेतन रिकवरी के लिए कार्रवाई करने के लिए कहा है।

बीएसए के अनुसार कुदरहा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय टेंगरिया राजा में प्रधानाध्यापक पद पर हरीश चौधरी की नियुक्ति वर्ष 1999 में बतौर सहायक अध्यापक हुई थी। अंतरजनपदीय स्थानांतरण में वह जिले में आए थे। उनके अभिलेखों की शिकायत हुई थी। जांच में पता चला कि हरीश चौधरी ने इंटरमीडिएट और बीटीसी के फर्जी अंकपत्र लगाकर नौकरी हासिल कर ली थी। अभिलेख में संतकबीरनगर जिले के सिंहापार का पता दर्ज है। वहीं दूसरे मामले में सल्टौआ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय तुरकौलिया में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत अवधेश कुमार के खिलाफ शिकायत हुई थी। जांच में सामने आया कि उसने एक ही सत्र में यूपी बोर्ड और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय बोर्ड से हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा संस्थागत तौर पर पास की है। दोनों प्रमाण पत्र में जन्मतिथि अलग-अलग है। अभिलेख में बहादुरपुर बस्ती का पता दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button