चित्रकूट मे पत्नी और पुत्री का हत्यारा पिता फांसी पर झूला

चित्रकूट जिले के बहिलपुरवा थाने के सेमरदहा गांव मे पत्नी और पुत्री की गोली मारकर हत्या करने वाले नंदकिशोर त्रिपाठी ने भी सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह उसका शव सेमरदहा गांव से दो किमी दूर पिपरौली जंगल मे एक पेड मे रस्सी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। पिछले 24 घंटे के अंदर एक ही परिवार की तीन मौतों से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।
बीते सोमवार की दोपहर गांव के नंदकिशोर त्रिपाठी उर्फ नंदू ने अपनी लाइसेन्सी दोनाली बंदूक से पत्नी सीमा (38) और पुत्री खुशी (19) को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारने की कोशिस की थी। परन्तु परिजनों के दौड पडने पर वह घर से भाग गया था। दोहरे हत्याकांड की घटना के बाद से पुलिस भी उसे गिरफ्तार करने को घूम रही थी। देर रात उसने जंगल के पेड मे फांसी का फंदा बनाया और झूल गया।