खंड शिक्षा अधिकारी के साथ अभद्रता मामले में तीन शिक्षकों को मिली बैड इंट्री
खंड शिक्षा अधिकारी के साथ अभद्रता मामले में तीन शिक्षकों को मिली बैड इंट्री
उप्र बस्ती जिले में खंड शिक्षा अधिकारी कुदरहा के साथ अभद्रता मामले में बीएसए डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति ने तीन शिक्षकों को बैड इंट्री दे दी है। वीडियो वारयल होने के बाद मामले की जांच करने मंगलवार को तीन सदस्यीय जांच टीम बीआरसी कार्यालय कुदरहा पहुंची थी। बीएसए ने बताया कि जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर तीन शिक्षकों को बैड इंट्री दी गई है। कुदरहा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में गत दो सितंबर को अफरातफरी मच गई थी। आरोप है कि ब्लॉक के तीन शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र त्रिपाठी के कार्यालय पहुंचकर उनके साथ अभद्रता करने लगे। अपशब्द करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए थे। उस समय कार्यालय में प्रशिक्षण चल रहा था। मौजूद शिक्षकों ने किसी तरह बीईओ को बचाया था। प्रशिक्षण के दौरान अभद्रता की सूचना बीईओ ने बीएसए को दी थी। बीएसए ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की लेकिन दो माह बाद भी रिपोर्ट नहीं मिली। वायरल वीडियो होने के प्रकरण में जांच तेज हो गई। खंड शिक्षा अधिकारी बहादुरपुर मुसाफिर सिंह पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर नीरज सिंह और खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर अरुण कुमार यादव की टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी कुदरहा धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी के साथ तीन शिक्षकों का बयान दर्ज किया था। बीएसए कार्यालय के अनुसार शिक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, चंद्रभान चौरसिया और दिवाकर यादव को प्रकरण में बीएसए स्तर से बैड इंट्री दी गई है।