खंड शिक्षा अधिकारियों के बारे में फीड बैक देगें शिक्षक
खंड शिक्षा अधिकारियों के बारे में फीड बैक देगें शिक्षक
उप्र में अब खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षकों की छुट्टियां मंजूर करने में हीला-हवाली करने बेवजह परेशान किया तो खैर नहीं। शासन ने बीईओ पर अंकुश लगाने के लिए अब उनकी कार्यप्रणाली का फीडबैक सीधे शिक्षकों से लेने का निर्णय लिया है। बेसिक स्कूल महानिदेशक विजय किरन आंनद नई व्यवस्था दी है। अब सीधे हर ब्लाक के आधे से अधिक शिक्षको से फोन करके बीईओ का फीडबैक लिया जायेगा। जिन खण्ड शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ प्रतिकूल फीडबैक मिलेगा उनके खिलाफ जांच करा के कार्रवाई की जाएगी। परिषदीय स्कूलो के निगरानी के लिए हर ब्लाक पर खंड शिक्षा अधिकारी, एआरपी और प्रधापाध्यापक है। इन लोगो का भी सहायक शिक्षको का उत्पीड़न करने मे बाज नही आते । ऐसे कई मामले महानिदेशक के पहुंचे है। जिसके कारण शिक्षको और अन्य के कारण बीच विवाद की स्थिति बन जाती है। जिसको लेकर महानिदेशक ने शिक्षको से सीधे फीडबैक लेने का निर्णया लिया है। जिसको लेकर एनआईसी पर शिक्षको का मोबाइल नंबर अपडेट कराए जा रहे है। इसमे जिल ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारियों या अन्य के बारे मे अधिक शिकायत मिलेगी उन पर कार्रवाई किया जायेगा।