संभल में कोल्ड स्टोरेज गिरने की घटना को जांच की कमेटी गठित, सीएम ने दो मृतकों के परिजनों को को दो-दो लाख, गंभीर घायलों को 50-50 हजार देने का सीएम ने दिया निर्देश
यूपी के संभल जिले में पुराने कोल्ड स्टोरेज की जर्जर इमारत ढहने से दो लोगों की मौत के साथ 15 लोग गंभीर घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को जिले के चन्दौसी शीत गृह के हादसे की जांच का निर्देश दिया है। मुख्यमन्त्री योगी ने पीड़ित परिजनों की मदद का दिया निर्देश। मृतकों के परिजनों को दो लाख , गंभीर घायलों को पचास हज़ार , सभी घायलों का निःशुल्क उपचार का निर्देश दिया है। इस हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित कर दिया है। कमिश्नर एवं डीआईजी मुरादाबाद की अध्यक्षता में गठित कमेटी हादसे के कारणों की जाँच कर शीघ्र रिपोर्ट देगी।