असलहे के दम पर बदमाशों ने छीना लैपटाप और बीस हजार रूपया

असलहे के दम पर बदमाशों ने छीना लैपटाप और बीस हजार रूपया

उप्र बस्ती जिले के पैकोलिया थानांतर्गत दुबौलिया जीतीपुर के पास बाइक सवार बदमाशों ने सहज जन सेवा केन्द्र के संचालक को निशाना बनाया। असलहे के दम पर बदमाशों ने उनका लैपटॉप, दो फिंगर प्रिंट डिवाइस, चार्जर और बीस हजार रुपया नगद छीन लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों को ट्रेस करने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। संचालक की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर बदमाशों का पता लगा रही है। पैकोलिया थाना क्षेत्र के दुबौलिया जीतीपुर गांव निवासी विवेक कुमार मौर्य करीब एक वर्ष से इसी क्षेत्र के मल्लूपुर चौराहे पर सहज जनसेवा केंद्र और मौर्य इंटरप्राइजेज नाम से दुकान चलाते हैं। विवेक के अनुसार शुक्रवार देर शाम दुकान बंद करके बाइक से वह घर लौट रहे थे। कुछ दूर आने पर रास्ते में दो लोग पहले से खड़े थे। आगे बढ़ने पर सामने से एक बाइक सवार आया और गाड़ी रोककर बैग छीन लिया। तभी पीछे से एक ने उसे थप्पड़ जड़ दिया और दूसरे ने असलहा सटा दिया। जिससे विवेक की बाइक गिर गयी। तीनों बदमाश बैग छीनकर एक बाइक पर सवार होकर परसा की तरफ भाग गए। पीड़ित के अनुसार बैग में 20 हजार रुपये नगदी एक लैपटॉप चार्जर, दो फिंगर डिवाइस रखा था। उसने पहले 112 नंबर पर फोन किया और फिर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष पर गजेन्द प्रताप सिंह व स्वाट टीम प्रभारी उमाशंकर त्रिपाठी मौके पर पहुंच गए। पूरी रात पुलिस बदमाशों का सुराग लगाती रही, मगर कोई पता नहीं चल सका। थानाध्यक्ष गजेन्द प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हुलिया आदि की मदद से भी बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button