मां की डांटने पर कक्षा चार के छात्र ने लगाई फांसी

उप्र बस्ती जिले के कलवारी थानाक्षेत्र के भोयर तुर्कपुरवा गांव के रहने वाले एक कक्षा चार के छात्र ने शनिवार दोपहर खुद को कमरे बंद करके मां की साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। छुट्टी होने से पहले स्कूल से घर लौट आने पर उसकी मां ने उसे डांट दिया था। इस घटना से परिजन, ग्रामीणों से लेकर पुलिस तक स्तब्ध है। कलवारी थाना क्षेत्र भोयर तुर्कपुरवा निवासी राम सुरेमन का 12 वर्षीय बेटा अमित अपने माता-पिता बाप का इकलौता था। उसके पिता दिल्ली में रहते हैं। परिजनों के अनुसार वह कलवारी स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ता था। शनिवार को सुबह घर से स्कूल के लिए निकला था। दोपहर में स्कूल से छुट्टी होने से पहले वापस घर आ गया।
पुलिस के मुताबिक इसी बात लेकर उसकी मां इन्द्रावती ने डांट लगा दी। उसके बाद वह अपने काम में व्यस्त हो गई। इसी बीच अमित मां की डांट से नाराज होकर घर के कमरे में चला गया। थोड़ी देर बाद उसकी मां इन्द्रावती व बहनें निशा, मनीषा व अन्य को कमरे से कुछ आवाज सुनाई दी। सभी लोग कमरे को खोलने का प्रयास करने लगे। लेकिन कमरे से न तो कोई आवाज आई और न ही कमरा खुला। आसपास के लोगों की मदद के दरवाजा तोड़ा तो अंदर साड़ी के फंदे से अमित कुण्डी से लटकता मिला। फंदे से उतारने पर उसे मृत देख कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के पिता को भी दे दी गई है। उनके घर पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।