आंध्र प्रदेश के तीर्थ यात्री से चैन स्नैचिंग करने वाले को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी भैया लाल ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
वाराणसी। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी भैया लाल ने शुक्रवार को चैन स्नेचिंग करते हुए गाजीपुर के विनीत राय को पकड़ा। यह शातिर युवक आंध्रप्रदेश के निवासियों से छिनती कर रहा था। शुक्रवार की सायं प्रोक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाधिकारी भईया लाल परिसर में गश्त पे थे । सूचना मिली कि मीरा कॉलोनी स्तिथ सड़क पर आंध्र प्रदेश के वेलागला वार लक्ष्मी पत्नी गोपाल रेड्डी के साथ छिनैती की घटना हुई है। तत्काल सुरक्षा टीम मौके पर पहुँची जिन्होंने वहाँ स्थित सुरक्षा सैनिको एवम आम जन की सहायता से छिनैत विनीत राय पुत्र काशीनाथ राय कोदोपुर रामनगर वाराणसी को पकड़ लिया जिनके साथ दो अन्य छिनैत भागने में सफल रहे। छिनैत विनीत राय को बीएचयू पुलिस चौकी इंचार्ज को सौप दिया गया।