मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई हुनर
मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई हुनर
उप्र बस्ती जिले में डॉ.आरजीएस पब्लिक इंटर कालेज बेलाड़ी में शनिवार को मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल की सीनियर , जूनियर और सब जूनियर की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उदघाटन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. राम गोपाल सिंह ने किया। कहा कि विद्यालय में समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों स्तं प्रतियोगिताओ का आयोजन होता रहता है ऐसे आयोजनों से छात्र-छात्राओं का सर्वागीण विकास होता है। इसी क्रम मे विद्यालय में मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी हथेलियों पर मेहंदी सजाकर कलात्मक व सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने सीनियर वर्ग से शांमशी शुक्ला प्रथम , सृष्टि चक्रवती द्वितीय और रिजा द्विवेदी तृतीय, जूनियर से रोशन गौतम प्रथम, प्रिया यादव द्वितीय और साक्षी शर्मा तृतीय जबकि सब जूनियर वर्ग में शाहीन खातून प्रथम, माही सिंह द्वितीय और शालिनी भारती को तृतीय स्थान मिला। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय बहादुर मिश्र,उपप्रधानाचार्या अर्चना सिंह, अम्बेश प्रताप सिंह, मनोज पांडेय, अपराजिता सिंह, बंदना यादव, प्रिया गुप्ता, पल्लवी सिंह ,शिम्पी मिश्रा, मिनामी यादव, प्रियंका त्रिपाठी मौजूद रहे।