कार्यों में मिलने पर नौ नौ एडीओ पंचायत पर लटकी कार्रवाई की तलवार

कार्यों में मिलने पर नौ नौ एडीओ पंचायत पर लटकी कार्रवाई की तलवार

उप्र बस्ती जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस गांवों में स्वच्छता के कार्यों में मिली लापरवाही और उसकी वजह से ब्लॉकों की आई खराब रैंकिंग पर नौ एडीओ पंचायत को कारण बताओ नोटिस डीपीआरओ संजय शर्मा ने डीएम प्रियंका निरंजन के आदेश पर शनिवार को जारी किया है। जिसमें एडीओ पंचायत परसरामपुर अवधेश कुमार, दुबौलिया शेषराम दिवाकर, विक्रमजोत रमेश चन्द्र यादव, हर्रैया सुशील कुमार श्रीवास्तव, बहादुरपुर जयप्रकाश राय, गौर श्याम बिहारी, रुधौली अवधेश कुमार, कप्तानगंज सहजराम व सल्टौआ गोपालपुर अरुणेश पाल शामिल हैं। डीपीआरओ ने इन सभी एडीओ पंचायत से 23 मार्च तक स्पष्टीकरण तलब किया है।सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि खराब रेटिंग वाले ब्लॉकों के एडीओ पंचायत को स्वच्छ भारत मिशन के अनुरूप चयनित गांवों में अधूरे कार्य 31 मार्च तक शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button