यूपी में 26 मार्च को महाराजा गुह्यराज निषाद जयंती को इस बार और भी भव्य मनाया जाएगा, मुख्यमंत्री भी करेंगे शिरकत

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को मत्स्य मंत्री और पर्यटन मंत्री की  हुई मुलाकात। मुख्यमंत्री से चर्चा में तय हुआ कि इस बार भव्य और विशाल बनाई जाएगी महाराजा गुह्यराज निषाद जयंती। मुख्यमंत्री को जयंती में बतौर मुख्यातिथि शिरकत के लिए दिया गया निमंत्रण।

सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष, निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ० संजय कुमार निषाद की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात लोकभवन में मुलाकात हुई।  मंत्री ने चैत्र शुक्ल पंचमी 26 मार्च को महाराजा गुह्यराज निषाद जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। श्री निषाद जी ने महाराजा गुह्यराज निषाद जयंती पर आयोजित श्रृंगवेरपुर धाम पर मुख्यमंत्री को बतौर मुख्यातिथि शिकरत करने का निमंत्रण भी दिया। इस दौरान प्रदेश सरकार में वरिष्ठ सहयोगी एवं कैबिनेट मंत्री (पर्यटन विभाग) जयवीर सिंह और सांसद (संतकबीरनगर) ई० प्रवीण निषाद जी भी मौजूद रहे। श्री निषाद जी ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री जी द्वारा जयंती को विशाल एवं भव्य बनाने का निर्देश दिया गया है जिसे पर्यटन विभाग और निषाद पार्टी एवं बीजेपी सफल बनाने में सहयोग करेगी, उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार मछुआ समुदाय के हित में जो भी बड़े कदम उठाने होंगे उसको जरूर उठाये जायेगे, चाहे फिर वो प्रयास निषाद संस्कृति को बचाने के लिए हो या आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक हित के लिए हो, प्रदेश सरकार मछुआ समाज के सर्वागीण विकास के लिए कटिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button