नोएडा के चक्रव्यूह रेस्टोरेंट में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के शराब पिलाये जाने पर रेस्टोरेंट के मैनेजर व 4 वेटरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नोएडा। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रवि जायसवाल व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 अभिनव शाही व थाना सेक्टर 113 पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सेक्टर 75 स्थित स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल के चक्रव्यूह रेस्टोरेंट में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के शराब पिलाये जाने के शिकायत की सूचना पर आकस्मिक रूप से दविश दी गयी। उन्होंने बताया कि दविश मे रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाते पाये जाने पर रेस्टोरेंट के मैनेजर अरूज सिंह संधू पुत्र नागेंद्र पाल सिंह एवं वेटर के रूप में कार्य करने वाले अन्य 4 लोग जगदीश पुत्र पान सिंह, विकास पुत्र बाबुराम, पिंटू कुमार झा पुत्र देवेंद्र झा व दिनेश चन्द्र पुत्र नन्दकिशोर को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट के काउंटर को चेक करने पर बकार्डी कार्टा ब्लाँसा-01 बोतल, बेलेन्टाइन ब्लेंडेड स्कॉच-01 बोतल, ब्लैक डॉग-01बोतल, टीचर्स हाइलैंड्स क्रीम-01बोतल, बटवाइजर सुपर प्रिमियम बियर-20केन व 04 पायंट्स, कोरोना एक्स्ट्रा बियर-06 पायंट्स, बीरा व्हॉट्स-15 पायंट्स तथा इसके अलावा 100 पाइपर, जेक डेनियल, ग्लैंड लेविट-12, बेलेन्टाइन, बॉम्बे सफायर, बी फिटर, बकार्डी, जेम्सन की कुल 10 खाली बोतलें भी बरामद की गई। बरामद शराब व गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित थाना सेक्टर 113 में आबकारी अधिनियम व रेस्टोरेंट अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजिकृत कराया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button