फिरोजाबाद में असमाजिक तत्वों ने मंदिर में मूर्तियां की क्षतिग्रस्त , श्रद्धालुओं में आक्रोश

असमाजिक तत्वों ने मंदिर में मूर्तियां की क्षतिग्रस्त , श्रद्धालुओं में आक्रोश,
फिरोजाबाद । नगर के थाना क्षेत्र रसूलपुर मैं शहीद चौक के समीप एक मंदिर में गुरुवार को सुबह मंदिर की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त देखकर श्रद्धालुओं में आक्रोश भड़क गया मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन द्वारा मामले को नियंत्रण में लेकर खंडित मूर्तियों को बदलवा दिया गया। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार तीन शरारती तत्वों को चिन्हित कर एक को युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
नगर के थाना रसूलपुर क्षेत्र के मिश्रित आबादी में स्थित शहीद चौक के पास बने मंदिर में बुधवार रात को असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर की मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया गुरुवार को सुबह जब श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर क्षतिग्रस्त मूर्तियों को देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया। नवरात्र के अवसर पर मंदिर की मूर्तियां खंडित होने से आहत श्रद्धालु धरने पर बैठ गए जानकारी मिलते ही विधायक मनीष असीजा पुलिस प्रशासन के अधिकारी एसएसपी आशीष तिवारी एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा सीओ कमलेश कुमार के अलावा नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर और कई थानों का फोर्स भी पहुंच गया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाते हुए शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया और खंडित मूर्तियों के स्थान पर नई मूर्तियां तुरंत स्थापित कराने की व्यवस्था की गई। विधायक मनीष असीजा ने भी शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर गैंगस्टर लगाए जाने की मांग की है नवरात्र के दौरान हुई इस घटना को नगर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास माना जा रहा है |
एसएसबी आशीष तिवारी द्वारा जानकारी दी गई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन शरारती तत्वों को चिन्हित कर लिया गया है उसमें से एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है अन्य लोगों की तलाश जारी है जिला प्रशासन द्वारा खंडित मूर्तियों के स्थान पर नई मूर्ति लगाने की पुष्टि भी की गई है |
क्षेत्रीय पार्षद अजय गुप्ता ने नवरात्र के दिनों में मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करना अत्यंत निंदनीय कार्य बताया है उनका मानना है इसके पीछे कोई साज़िश है पूर्व में भी इस मंदिर पर छेड़छाड़ की जा चुकी है। दूसरे समुदाय के लोगों के द्वारा आतंक फैलाकर माहौल को ख़राब करके हिंदू आबादी को पलायन करने को मजबूर किया जा रहा है