मासूम की मौत के मामले में शिक्षामित्र व आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर हत्या का मुकदमा दर्ज
मासूम की मौत के मामले में शिक्षामित्र व आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर हत्या का मुकदमा दर्ज
उप्र बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र के दुधौरा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गई तीन वर्षीय मासूम की मौत के मामले में 24 दिन बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतका के बाबा लालसा प्रसाद ने तहरीर में शिक्षामित्र सुरेंद्र उपाध्याय व आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर पानी में डुबोकर हत्या करने का आरोप लगाया है। कोतवाल शशांक शेखर राय ने बताया कि पोस्टमार्टम में डूबने से मौत होने की पुष्टि हुई थी। मामले की तफ्तीश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार दुधौरा निवासी रवींद्र पाल की तीन वर्षीय पुत्री राशि पाल 24 अक्टूबर को सुबह अपने बाबा लालसा पाल के साथ गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर संचालित प्री नर्सरी में पढ़ाने गई थी। बाबा करीब में चल रहे बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे थे। शाम तीन बजे तक राशि के घर न पहुंचने पर परिवार के लोग उसे खोजते हुए आंगनबाड़ी केंद्र पर गए तो केंद्र बंद पाया गया। इसी बीच देर शाम कुछ बच्चे दुधौरा व छबिलहा गांव के बीच स्थित तालाब तक तलाश करते हुए पहुंचे तो देखा कि पानी से भरे गड्ढे में उसका शव उतराता मिला था।