काशी में कुछ गंगा घाट पर गंगाजल में जमी दिख रही है काई
काशी में कुछ गंगा घाट पर गंगाजल में जमी दिख रही है काई
वाराणसी। काशी में कई गंगा घाट पर गंगाजल काला पड़ रहा। कुछ घाटों पर तो काई भी जमी दिख रही है। गंगाजल में इस बदलाव को लेकर नेमी गंगा स्नान करने वाले चिंतित है। गंगा जल के कई घाटों पर बदलते रंग के साथ काई को देश दुनिया से आने वाले तीर्थ यात्री भी दुखी दिख रहे हैं।
काशी में कुछ दिनों पहले दशाश्वमेध और आसपास के घाटों पर काई जमी हुई नजर आई थी। अब तो बालाजी घाट और आसपास के घाटों पर मोटी काई की परत जमी हुई नजर आ रही है।कुछ लोगों का कहना है की पानी में बहाव की कमी के कारण ऐसा हो रहा है। ठहरा हुआ पानी सड़ रहा है जिसके कारण इसका रंग भी काला पड़ता जा रहा है।