ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज किये जाने के विरोध में संघ सौपा ज्ञापन
ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज किये जाने के विरोध में संघ सौपा ज्ञापन

उप्र बस्ती जिले में रामनगर ब्लाक के गदापुरचक गांव मे हुये गोवंश हत्या के मामले मे ग्राम प्रधान के भी विरूद्व मुकदमा दर्ज किये जाने से दुःखी ग्राम प्रधानो ने वृहस्पतिवार को रामनगर ब्लाक सभागार मे बैठक की।सभी प्रधानो ने इसे र्दुःभाग्यपूर्ण बताया।बैठक के पश्चात प्रधानो ने तहसील पहुंचकर एसडीएम गिरीश कुमार झा को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सत्येन्द्र कुमार सिंह को सौंपा। ज्ञापन के हवाले से प्रधानो ने कहा है कि गदापुरचक मे हुये गोवध की घटना मे ग्राम प्रधान पवन द्विवेदी को फर्जी मुकदमें मे फसायें जाने से पूरा प्रधान संघ रामनगर बहुुत ही आहत है।प्रधानो ने मामलें की निष्पक्ष जांच कराकर ग्राम प्रधान के विरूद्व दर्ज मुकदमें को वापस कराने की अपील की है।इस मौके पर प्रधान प्रताप नरायन सिंह,राजकुमार,अरूण चौधरी,राधिका चौधरी, सरोज,मनोज पाण्डेय, दर्शिका,रामसजीवन,कुंवरपाल,प्रेम प्रकाश,अभिनव सिंह,नंद किशोर,प्रदीप कुमार, अविनेश चौधरी,दिनेश कुमार,महावीर पाण्डेय,घारीलाल,जितेन्द्र कुमार,प्रमोद कुमार, हरीशलाल,नसिरूद्दीन,धुव्रलाल,संजय पाण्डेय, अवध किशोर यादव, मनोज यादव,आऊताब आलम, केशव प्रसाद,बाबूलाल, रामसुरेश सहित सभी प्रधान मौजूद रहें।