जिला स्तरीय बेसिक खेल प्रतियोगिता में बनकटी चैम्पियन, दुबौलिया द्वितीय और रूधौली को मिला तीसरा स्थान

जिला स्तरीय बेसिक खेल प्रतियोगिता में बनकटी चैम्पियन, दुबौलिया द्वितीय और रूधौली को मिला तीसरा स्थान

उप्र बस्ती जिले में केडीसी में जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था। जिसका समापन शुकवार को हुआ। आयोजित प्रतियोगिता में बनकटी ओवरआल चैम्पियन जबकि दुबौलिया को दूसरे और रूधौली तीसरे स्थान पर रहा। किसान डिग्री कालेज में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तीन दिवसीय जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ बुधवार को हुआ और समापन शुकवार को किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में सभी ब्लाकों के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें खो-खो, कबड्डी, लोगगीत लम्बी कूद, डिस्कस थ्रो, दौड़ आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। इस दौरान सभी ब्लाकों के बच्चों के प्रदर्शन के आधार पर निर्णायक टीम की ओर से अंक प्रदान किए गए। जिसमें प्राथमिक स्तर की लम्बी कूद में रामनगर की मुस्कान प्रथम, हरैया की महिमा द्वितीय, सदर की काली को तृतीय स्थान मिला। समूहगान और लोकगीत में रूधौली प्रथम, बनकटी को द्वितीय पर रहे। कबड्डी बालक वर्ग में सदर प्रथम और गौर द्वितीय स्थान हासिल किया। खो-खो में बहादुरपुर प्रथम और हरैया द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि जूनियर वर्ग में छह सौ मीटर दौड़् में दुबौलिया की सीमा गौड़ प्रथम, परशुरामपुर की खुशी यादव द्वितीय और सल्टौआ की संगीता को तीसरा स्थान मिला। लम्बीकूद में बहादुरपुर की अंकिता प्रथम, रूधौली की मेराजुनीशा द्वितीय और रामनगर की रागिनी को तृतीय स्‌थान, गोला क्षेपण में सदर की तमन्ना प्रथम, द‌ुबौलिय की खुशी द्वितीय और परशुरामपुर की खुुशी यादव तृतीय स्थान पर रही। लोकगीत,समूहगान बालक और बालिका वर्ग में रूधौली प्रथम, बनकटी द्वितीय स्‌थान हासिल किया। कबड़डी बालिका वर्ग में दुबौलिया प्रथम ,सल्टौआ द्वितीय और खो-खो बालिका वर्ग में बहादुरपुर प्रथम और कुदरहा द्वितीय स्थान मिला। प्राप्त अंक तालिका में बनकटी ब्लाक सबसे टाप पर रहा और ओवरआल चैम्पियन बना। दुबौलिया द्वितीय और रूधौली को तृतीय स्थान मिला। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी और सीडीओ डा.राजेश प्रजापति और बीएसए डा.इद्रजीत प्रजापति की ओर से बच्चों को मेडल आदि देकर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों में खेल प्रतिभा का विकास करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ऐसी खेल प्रतियोगिताएं समय समय पर आयोजित होती है। इससे बच्चों में खेल भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि प्रथम स्तर से ही इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर ये बच्चे आगे चलकर खेल क्षेत्र में भी अपना, अपने जिले, शिक्षको व परिजनों का नाम रोशन करेंगे। सीडीओ ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ बच्चों के लिए खेल भी बेहद जरूरी है। खेल से बच्चों का शारीरिक विकास होने के साथ ही मानसिक विकास भी होता है। बच्चों को प्रतियोगिताओं से उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है और बच्चे एक दूसरे से आगे निकलने को मेहनतकश बनते हैं। जो उन्हें आगे चलकर ऊंचे मुकाम तक पहुंचाएगा। इस मौके पर मौके पर बीईओ विनोद कुमार त्रिपाठी, नीरज सिंह, उदय शंकर शुक्ला, चंद्रिका सिंह, दुर्गेश यादव, ‌कुलदीप सिंह, सत्या पांडेय, , अनुराग सिंह, धमेंद्र चौहान, सुरेश गौड़, शिव प्रकाश सिंह, इरसाद हुसैन, भूपेश सिंह, राकेश सिंह, विशाल शुक्ला, शैल शुक्ला, प्रदीप कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button