डीएम ने पकड़ी स्टांप की चोरी मुकदमा दर्ज करने का निर्देश
डीएम ने पकड़ी स्टांप की चोरी मुकदमा दर्ज करने का निर्देश

उप्र बस्ती। जिले में स्टांप पंजीयन शुल्क विभाग पर डीएम प्रियंका निरंजन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मनमाने ढंग से जमीनों की खरीद फरोख्त में स्टांप आदि का खेल करने की पोल तब खुल गई जब डीएम ने शुक्रवार को तीन भूखंडों के रजिस्ट्री का सत्यापन किया। इनमें दो स्थानों के रजिस्टी में स्टांप की कमी पाई गई। डीएम ने इस मामले में संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। डीएम प्रियंका निरंजन ने शासन की नीति के अनुसार सप्ताह में एक दिन भूखंडों के रजिस्ट्री में प्रयोग होने वाले स्टांपों के सत्यापन का सिलसिला शुरू किया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को डीएम ने अमहट में सड़क किनारे, गडहा गौतम व बभनान के भूखंड की रजिस्ट्री में लगाए गए स्टांपों का सत्यापन कर डाला।इसमें दो स्थानों पर स्टांप की कमी पाई गई है। डीएम के निरीक्षण के समय एआईजी स्टांप एमके शुक्ल भी मौजूद रहे।
डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि स्टांप सत्यापन के लिए वे शासन की नीति के अनुसार सप्ताह में एक दिन जांच करेंगी। कहा कि ऐसे मामलों में सख्ती दिखाई जाएगी, जिसमें स्टांप चोरी पकड़ी जाएगी। किसी भी कीमत पर राजस्व का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा