झांसी के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव की 183 करोड की सम्पत्ति कुर्क

 

कुख्यात अपराधी लेखराज को छुडाने की साजिश मे 7 माह से जेल मे बंद हैं दीप नारायण

पूर्व विधायक की अब तक करीब 500 करोड की सम्पत्ति कुर्क

झांसी जिला प्रशासन ने गरौठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह (दीपक यादव) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी तकरीबन 183 करोड की सम्पत्ति कुर्क कर ली।कुर्क सम्पत्ति मे दीप नारायण के मोंठ स्थित चार शैक्षिक संस्थाएं शामिल हैं। इनमें दो आईटीआई,एक इंटर कालेज और एक डिग्री कालेज बताये गये हैं l हालांकि इन कालेजों के शैक्षिक इस्तेमाल पर रोक नहीं होगी। इन संस्थाओं का बाजार मूल्य करीब 183 करोड़ रुपये आंका गया है। इन शैक्षिक संस्थानों में प्रशासक के तौर पर डीएम रवीन्द्र कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक की तैनाती कर दी है।अब बतौर प्रशासक जिला विद्यालय निरीक्षक इन विद्यालयों के सभी कार्य संचालित करेंगे।
कुख्यात अपराधी लेखराज यादव को जेल से छुड़ाने की साजिश रचने के आरोप में पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह पिछले करीब सात माह से जेल में बंद हैं। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अभी तक उनकी 500 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क कर चुकी है। गुरुवार को सीओ श्वेता कुमारी की अगुवाई में नवाबाद इंस्पेक्टर सुधाकर मिश्रा पुलिस बल के साथ कुर्की की कार्रवाई करने पहुंचे।
भारी पुलिस बल के मोंठ पहुंचते ही स्थानीय लोगों में हलचल तेज हो गई। पुलिस सबसे पहले मून इंटरनेशनल स्कूल पहुंची। यहां पुलिस ने डुग्गी पीटने के बाद कुर्की की कार्रवाई शुरू की। इसके बाद पुलिस ने वीरागंना लक्ष्मीबाई आईटीआई कॉलेज, टीकाराम महाविद्यालय और राम मनोहर लोहिया आईटीआई कॉलेज पहुंचकर इनको भी कुर्क कर दिया। इन संपत्तियों की कुल लागत 183 करोड़ रुपये आंकी गई है। कुर्की की कार्रवाई के बाद डीआईओएस ही इन शैक्षिक संस्थानों के सभी कार्य संचालित करेंगे। यह शैक्षिक संस्थान बंद नहीं किए जाएंगे। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार प्रभात सिंह, डीआईओएस ओपी सिंह, मोंठ इंस्पेक्टर संजय गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button