काशीवासियों का प्यार दिल में संजोएं, राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य सिक्किम रवाना
रवानगी के पूर्व रामनगर स्थित आवास पर जुटे सैकड़ों लोग, की पुष्पवर्षा
वाराणसी। सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य काफी भावुक नजर आए। मौका था तीन दिन वाराणसी प्रवास के बाद सिक्किम रवानगी का। रवानगी के पूर्व रामनगर स्थित आवास पर सैकड़ों लोग जुटे और उन पर पुष्पवर्षा कर भावयुक्त विदाई दी। काशीवासियों से मिले प्यार को दिल में संजोकर राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य सिक्किम रवाना हुए।
रवानगी के वक्त आवास के बाहर जुटे लोगों के प्रति ह्दय से आभार व्यक्त करते हुए राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि रामनगर और वाराणसी के निवासियों का अपनापन ही उनकी ऊर्जा शक्ति और साहस है, जो उन्हें समाज और राष्ट्र की भलाई के लिए काम करने के लिए प्रेरित करता है। कर्त्तव्य पथ पर अपनत्व को कभी आड़े न आने देने वाले राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा, “अपने वाराणसी प्रवास के दौरान मेरे आत्मीय लोगों के प्रेम, सहयोग और स्नेह से मैं काफी अभिभूत हूँ। आप सभी के साथ से मेरा आत्मबल बढ़ा है और देश के प्रति काम करने का जज्बा भी प्राप्त हुआ है। इस विशेष साथ और सहयोग के लिए आपका शत-शत आभार।” इसी कड़ी में महामहिम राज्यपाल ने स्मृतिका प्रवाह, वाराणसी में पंडित दीन दयाल उपाध्याय के प्रति सम्मान और श्रद्धा स्वरूप प्रतिमा में पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय एक प्रखर राष्ट्रभक्त, एकात्म मानववाद के प्रणेता हैं।