अप्रेन्टिस कर रहे एलटी छात्र का शव घर में छत के कुंडे से लटकता मिला

अप्रेन्टिस कर रहे एलटी छात्र का शव घर में छत के कुंडे से लटकता मिला

उप्र बस्ती जिले में मेडिकल कॉलेज से लैब टेक्निशयन के लिए अप्रेन्टिस कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर में छत के कुंडे से लटकता मिला। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के बिछियागंज निवासी मो. शमीम (25) पुत्र शेर अली शनिवार भोर में चार बजे सहरी खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह 8.30 बजे मां सैलूननिशां जगाने पहुंचीं। कई बार आवाज देने पर अंदर से कुछ आवाज नहीं आई तो दरवाजे को धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया। कमरे में बेटे का शव लटकता देखकर जोर से चिल्लाने लगीं। सैलूननिंशा का शोर सुनकर अन्य परिजन भी पहुंचे और शव को कुंडे से नीचे उतारा। परिजनों ने इसकी सूचना वाल्टरगंज पुलिस को दी।
मो. शमीम तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह मेडिकल कॉलेज के ओपेक चिकित्सालय कैली में पिछले दो माह से डिप्लोमा इन लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी के लिए अप्रेंटिस कर रहा था। बड़ा भाई अबू कैश बंगलुरु में रहकर मजदूरी करता था। मझला भाई शबू कैश घर पर रहकर खेती करता है। मो. शमीम के पिता गोरखपुर के सहजनवां तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत हैं। बेटे के मौत की खबर सुन पिता घर आए। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन कारणों का पता नहीं चल पाया है। दर्जनों की संख्या में पहुंचे साथियों ने बताया कि शमीम काफी शांत स्वभाव का था। थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव ने शमीम के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Back to top button