कार चोरी में पकड़े गए बर्खास्त सिपाही और उसके साथी पर मुकदमे दर्ज
कार चोरी में पकड़े गए बर्खास्त सिपाही और उसके साथी पर मुकदमे दर्ज
उप्र बस्ती जिले में कानपुर से कार चोरी करके पुलिस की वर्दी में लेकर भागने वाले बर्खास्त सिपाही और उसके साथी पर छावनी और हर्रैया, दोनों थानों में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। छावनी थाने में टोल प्लाजा पर बैरियर लगाकर खड़े सिपाही शिवम सिंह की तहरीर पर कार से कुचलकर हत्या का प्रयास और बैरियर तोड़कर भागने का मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि हर्रैया थाने में एसएचओ शैलेश कुमार सिंह की तहरीर पर चोरी की कार बरामदगी, पुलिस की वर्दी पहनकर धोखाधड़ी करने, प़ुलिस का बैज-सीटी आदि का जालसाजी से इस्तेमाल करने आदि धाराओं के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों मुकदमों में परवेज निवासी शिया मस्जिद कम्पाउन्ड थाना कोतवाली जनपद झांसी और रियासत निवासी सूर्य नगर थाना कोतवाली जनपद उरई का नाम शामिल है।