केसरवानी समाज को पिछड़े वर्ग में शामिल करने की उठी मांग

कानपुर। उत्तर प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा कार्यसमिति की प्रथम बैठक श्री भगवती गेस्ट हाउस, किदवई नगर में नगर केसरवानी वैश्य सभा, कानपुर के आतिथ्य में विधिवत संपन्न हुई। कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश के नवनीत पदाधिकारी गण उपस्थित रहे
बैठक में राष्ट्रीय संरक्षक डॉ एमके गुप्ता श्री शिव कुमार वैश्य ने ग्राम सभा /नगर सभा व जिला केसरवानी वैश्य सभा से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन को संगठित पुनर्गठित कर सक्रिय करने पर जोर दिया
प्रदेश संरक्षक श्री सतीश चंद केसरवानी एवं डॉ वीरेंद्र केसरवानी ने आरक्षण की मांग करते हुए कहा की प्रदेश के सभी जिला जिला व नगर केसरवानी वैश्य सभा के द्वारा केसरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के संबंध में माननीय जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन दे जिससे केशरवानी समाज के पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाए
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री तीर्थ राज गुप्ता ने संगठन को मजबूत करने का मंत्र बताते हुए कहा की प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर / जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर युवक युवती का परिचय सम्मेलन हो साथी हर जिले में केशरवानी समाज का विवाहित सम्मेलन भी होना अति आवश्यक है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर युवा एवं युवती का वैवाहिक संबंध हो सके
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी ने कहां की जब केशरवानी समाज के पूर्वज काश्मीर से निकलकर उत्तर प्रदेश की तरफ आए तब सर्वप्रथम कड़ा धाम नहीं अपना निवास स्थान बनाया उसके बाद संपूर्ण उत्तर भारत एवं दक्षिण भारत की ओर समाज फैला इसलिए कौशांबी में केसरवानी धाम का निर्माण हो
प्रदेश के उपाध्यक्ष रतन केसरवानी श्यामसुंदर केसरी सुशील कुमार केसरवानी ने संयुक्त रूप से कहा कि केसरवानी वेलफेयर ट्रस्ट में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ा जाए जिससे समाज के कमजोर वर्ग के उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की मदद की जा सके।
प्रदेश के मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सफल कार्यक्रम के लिए किशन चंद्र केसरवानी सुशील केसरवानी रमेश केसरवानी सिद्धनाथ केसरवानी शिव बाबू केसरवानी राज केसरवानी दीपक केसरवानी गुंजन केसरवानी को अन्य जिलों से आए हुए प्रतिनिधियों ने बधाई दी
उक्त बैठक में महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अरुणा केसरवानी श्रीमती मधु केसरवानी पूनम केसरवानी अनीता केसरवानी आरती केसरवानी सुमन केसरवानी बबीता केसरवानी अरुणिमा केसरवानी विकास केसरवानी सिरसी प्रसाद केसरवानी श्री कांत केसरवानी रामचंद्र गुप्ता श्री अनिल केसरवानी राधेश्याम गुप्ता सीताराम केसरवानी शिव प्रसाद केसरवानी राजेश केसरवानी कन्हैया लाल गुप्ता रमेश चंद्र केसरवानी सौरभ केसरवानी प्रशांत केसरवानी धर्मेंद्र केसरवानी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Back to top button