राजन इंटरनेशनल एकेडमी में बच्चों के संग बांटी खुशियां ,हुई प्रतियोगिता
राजन इंटरनेशनल एकेडमी में बच्चों के संग बांटी खुशियां ,हुई प्रतियोगिता
उप्र बस्ती जिले के राजन इंटरनेशनल एकेडमी में पं. जवाहर लाल नेहरू जयंती पर बाल दिवस के रूप में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। सोमवार को आयोजित बाल दिवस पर स्कूलों को सजाया गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चौबें ने संस्थापक पं. सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण कर उद्घाटन किया। बच्चों द्वारा बनाये गये फ़ूड काउंटरों का फीता काटा। यहां खरीदारी की। विशिष्ट अतिथि विद्यालय की प्रबंध निदेशक शिखा चतुर्वेदी ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों की ओर से बनाए गए माडल का निरीक्षण कर उनकी पीठ थपथपाई। नर्सरी क्लास के बच्चों का कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बना रहा। छोटा बच्चा जान के गीत पर छोटे बच्चों के द्वारा किये गये नृत्य ने सबका दिल जीत लिया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष आशीष शुक्ल, विद्यालय प्रबंधक संजीव पांडेय व प्रधानाचार्य शानू एंटोनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन जितेंद्र यादव ने किया।